Random Video

Israel Likely To Give Heron TP Drone To India | Benjamin Netanyahu & Narendra Modi Agreement |

2017-07-05 13 Dailymotion

India के Defence के लिए बड़ी खबर | Israel देगा India को Heron TP Drone |
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरों की यात्रा पर गए हुए है | जिस भी दौरे पर मोदी जाते है उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाता हैं | विदेश दौरे पर जाने के कारण भारत की छवि दुनिया में सशक्त भारत के रूप में उभरी है | पहली बार भारत का प्रधानमंत्री इजराइल दौरे पर है मोदी का यह दौरा तीन दिवसीय है |
इजराइल ओर भारत देश के बीच काफी अहम् समझौते होने वाले है | इजराइल देश के पास अत्याधुनिक हथियार और सुरक्षा प्रणाली सबसे बेहतरीन है | इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद दुनिया की सबसे अच्छी ख़ुफ़िया एजेंसी है | भारत देश ने इससे पहले इजराइल के साथ डिफेन्स के क्षेत्र में कई समझौते किये है | जिसमें बुलेट प्रूफ जैकेट और सैनिकों के लिए बन्दूक शामिल हैं | लेकिन इसके साथ इजराइल अब भारत को ऐसा तोहफा देने जा रहा हैं जिसके वजह से चीन और पाक दोनों के हाथ पैर फूल जायेगे |
इजराइल भारत को हेरोन टीपी ड्रोन देने जा रहा है जिसे ड्रोनों का बाप कहा जाता है | हेरोन टीपी ड्रोन एक टन वजन उठाकर 45 हजार फीट की ऊंचाई तक किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। यह पूरी तरह ऑटोमेटिक है। इसे कंट्रोल रूम में बैठा एक ऑपरेटर भी नियंत्रित कर सकता है। किसी पायलट की जरूरत नहीं पड़ती। यह लगातार 30 घंटे तक उड़ने में सक्षम है | हेरोन टीपी ड्रोन हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से लैस हैं।
Benjamin Netanyahu & Narendra Modi Agreements